Bulandshahr
आर के पब्लिक स्कूल में संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
संविधान पालन का किया प्रण

औरंगाबाद( बुलंदशहर) आर के पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली व डायरेक्टर नरेशचंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। राष्टृगान के साथ ध्वज को सलामी दी गई।
प्रबंधक शाहिद अली ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर नरेशचंद्र शर्मा ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर प्रकाश डाला और उनपर चलने की अपील की। बच्चों सहित समस्त स्टाफ ने संविधान पालन का प्रण लिया।
बच्चों ने स्वतंत्रत भारत की लघुनाटिका प्रस्तुत की । अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनको सभी उपस्थित जनों ने भरपूर सराहा।
अंत में सभी ने सरस्वती वंदना कर मां सरस्वती का पुष्पार्चन किया,तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल