दनकौर
आत्मनिर्भर भारत में हमारी भूमिका व हिंदू परिवार व्यवस्था विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

दनकौर:आज दनकौर खण्ड में प्रचार,सेवा व सम्पर्क विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत हमारी भूमिका व हिन्दू परिवार व्यवस्था बिषय पर बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के मुख्य वक्ता विनीत जी जिला आई टी प्रमुख रहे
गोष्ठी में जिला सेवा प्रमुख सुभाष भाटी जी,खण्ड सहसंघचालक योगेश गोयल जी,नगर पंचायत अध्यक्ष मा0अजय भाटी जी,पत्रकार ओमप्रकाश गोयल समाज सेवी नगर खण्ड कार्यकारिणी व नगर के अनेक गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक व अनेक बहिनें उपस्थित रही।
गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह जी ने की अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया और 74 वें गणतन्त्र दिवस व बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाऐं दीं गोष्ठी की कुल संख्या 65 रही।