[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

सेंट एंजेल्स में धूमधाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

बागपत (उत्तर प्रदेश) नगर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में 74वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना को उजागर किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद प्रबंधक अजय गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग भारत का भविष्य हैं। राष्ट्र सेवा व देश की प्रगति हमारा प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने देश के शहीदों की शहादत को भी कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों को बलिदान कर भारत माता को स्वतंत्र कराया। इसके बाद शगुन, पलक, आराध्या, ऋतिक, वंशिका, काजल, फैजा व आलिया ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद शौर्य, अंबुज, सूर्या,आयुष, अभिनव, हार्दिक, शिवा, सर्वेश, आराध्या, अर्णव, पार्थ, नितिन, सम्यक, कार्तिक, आदित्य, सिद्धांत, रमन, लक्ष्य, अंश व ओम ने हर घर तिरंगा अदा, सुहाना, सानिया, असफ़ा, अनुप्रिया, अनन्या, नंदिनी, तनिष्का, अवनी, अविका, वैशाली, मानवी, अवंतिका व मनसा ने स्वर्ग से सुंदर देश हमारा वैष्णवी ने जलवा तेरा जलवा प्रतिक्षा, अंजली, आंचल, श्रेया, रिया, गुनगुन, दिया, वैष्णवी, माही, अविका, तन्वी, शगुन ने देश मेरा रंगीला अविका, प्रतीक्षा, वाणी व यशवी ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी आदि देशभक्ति गीतों पर अपनी भावुक व प्रेरणादायक प्रस्तुतीकरण से राष्ट्रीय एकता व अखंडता का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन शिवम, भव्य, देवांश, यश आदि छात्रों ने किया।

इस अवसर पर बबलेश, इमरान, गौरव, राजीव, ऋतुराज, कृष्ण, संजय, अजीत, आदि, ज्योति, गीता, ममता, निधि आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close