[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
राष्ट्रीय

श्री रामचितमानस में किसी प्रकार का जातिगत भेद नहीं – दिव्य अग्रवाल 

प्रभु श्री राम व् श्री रामचितमानस किसी एक की नहीं अपितु सभी सनातनी हिन्दुओ के जीवन का आधार थे, है व् रहेंगे ,कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वकांशा के चलते धर्म को दूषित कर निजी लाभ हेतु हिन्दुओ में जातिगत मतभेद को जन्म देना चाहते हैं। जिस चौपाई में शूद्र व् ताड़ना शब्द को लेकर हिन्दू समाज को विघटित करने का प्रयास किया जा रहा है उस चौपाई के ताड़ना शब्द का अर्थ प्रताड़ना नहीं है, शूद्र का अर्थ किसी जाती से नहीं अपितु कर्म से है। इन्ही सब भ्रांतियों को दूर करते हुए गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-१ व् ३ में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे श्री रामचरितमानस की विधिवत पूजा करते हुए सभी निवासीगणो ने श्री राम स्तुति व् हनुमान चालीसा का पाठ किया व् इस विषय पर सभी ने अपनी सहमति भी जताई की हमारे हिन्दू समाज में अब कोई जातिगत मतभेद नहीं है। हम सब लोग एक दूसरे के घर का पानी पीते हैं भोजन करते हैं परन्तु कुछ राजनेताओ को यह बात स्वीकार्य नहीं क्यूंकि उन सबको अपनी राजनीतिक रोटी सेकनी है। इस बात पर भी चर्चा हुई की कोई भी नेता मुस्लिमों की जातियों पर बात क्यों नहीं करता , इस्लामिक पुस्तकों पर चर्चा क्यों नहीं होती ,अधिकतर नेता सनातनी धार्मिक पुस्तकों व देवी देवताओं पर अभद्र व मिथ्या टिप्पणी करते हैं इसका कारण सिर्फ हिन्दू समाज को तोडना है।  जिसके लिए सभी सनातनियो ने संकल्प लिया कि अपने अपने मोहल्ले ,गलियों व् सोसाइटियों में प्रति माह न सिर्फ राम स्तुति या हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा अपितु सभी हिन्दुओं को संगठित व जागरूक भी किया जाएगा। इस स्नेहशील आयोजन में शक्ति स्वरूपा महिला दल की श्रीमति मुक्ता वालिया ,श्रीमती रजनी त्यागी,श्रीमती मनोरमा,श्रीमती आकांशा,श्रीमती हिम्सी व् अन्य तथा पुरुषार्थ करने वालो में अनुराग मिश्रा , शैलेन्द्र त्यागी ,रविंद्र त्यागी ,मनोज पाहवा, विकास मौर्या, बलराम त्यागी ,अमरीश चौधरी ,सौरभ कपूर, महिंदर पुंडीर, कपिल त्यागी, विपिन वर्मा , ऍम के गुप्ता, संजय त्यागी,राहुल मल्होत्रा, एस के राय, बी के मिश्रा, मोहित त्यागी, भूपेश दुआ, राजकुमार त्यागी,दीपक काऊ, सुशील त्यागी, जुगल झा,अनुज त्यागी आदि गणमान्य सदस्य  उपस्थित रहे  ।

दिव्य अग्रवाल लेखक व विचारक
Show More

Related Articles

Close