UNCATEGORIZEDनोएडा
महाशिवरात्रि पर्व पर हुआ भंडारे का आयोजन

नोएडा: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों द्वारा चार मूर्ति गोल चक्कर( गौर सिटी )पर भंडारे का आयोजन किया गया,
ठाकुर युवराज सिंह आलोक ( ज़िला प्रधानमहासचिव जनसत्ता दल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा.कि.यू.हिंद, प्रदेश संगठनमंत्री क्षत्रिय सेना, प्रदेश महामंत्री स्वाभिमान ट्रस्ट) ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि आरके सिंह, रोबिन सिंह, प्रतिभा सिंह ,चारू सिंह, शिखा, के साथ मिलकर महादेव के चरणों में समर्पित भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद का आनंद लिया