[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरस्वास्थ्य

फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का डूंगरपुर रीलखा गांव में हुआ आयोजन, ग्रामीणों ने खूब उठाया लाभ

द्रोण नगरी : गल्गोटिया यूनिवर्सिटी डॉ अवनीश कुमार स्पेस्लिस्ट पैथलोजिस्ट व नेत्र चिकित्सक डाॅ हर्षिता पाण्डेय तथा एम.एल.टी. के स्टूडेंट के साथ दनकौर कोतवाली के डूंगरपुर रीलखा गांव में शादी राम के निवास पर निशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, ग्रामीण रमेश कसाना ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया  आज उनके गांव में गलगोटिया यूनिवर्सिटी द्वारा  निशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर लगाया गया उसमें ब्लेड टेस्ट,सुगर टेस्ट,हीमोग्लोबिन टेस्ट,यूरीन टेस्ट तथा आखों की जांच आदि चैकअप निशुल्क किये गये,

ग्रामीणो द्वारा सैकड़ों की तादाद में निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच कराकर स्वास्थ लाभ लिया गया तथा इस तरह के कैम्प का आयोजन हर गांव में होना चाहिए जिससे गरीब असहाय दबे कुचले लोग भी लाभ ले सके

इस मौके पर मुख्य रूप से जांच कराने वालों में रमेश कसाना,अतर सिंह प्रधान,राजबीर सिंह,रमेश शर्मा,सुशील कुमार,ॠषि कसाना,रघुराज सिंह,लीलावती सहित सैकड़ों महिलाएं तथा पुरुष मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close