अपराध

युवक के प्राइवेट पार्ट में पाइप घुसाकर भरी हवा गंभीर

जीटी रोड के पेट्रोल पंप पर खड़ी कार के भीतर वारदात,  एयर पाइप का नोजल लगाकर हवा भरने से आंत में घाव

गाजियाबाद: एक युवक के प्राइवेट पार्ट में एयर पाइप का नोजल लगाकर हवा भर दी गई घटना में युवक की आंत और पेट के दूसरे ऑर्गन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया है उसके भाई से नंद ग्राम थाने में केस दर्ज कराया है, एसीपी नंद ग्राम आलोक दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है आरोपी अभी फरार है,

राकेश मार्ग में रहने वाले युवक के भाई ने कहा कि 19 साल का उनका भाई जीटी रोड पर विजय पेट्रोल पंप पर कारों की सफाई करता है कि पिलखुवा के खेड़ा गांव निवासी मोहित भी उनके साथ काम करता है आरोप है कि मोहित उसके भाई से रंजिश रखता था इसी वजह से शनिवार शाम मोहित ने उनके भाई को कार में गिरा लिया फिर उनके प्राइवेट पार्ट में एयर पंप का नोजल लगाकर हवा भर दी  भाई ने बचने का प्रयास किया तो मोहित ऊपर  बैठ गया हवा भरने से पेट के कई ऑर्गन क्षतिग्रस्त हुए हैं,

Show More

Related Articles

Close