[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण नगरी :एस डी पी जी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का हुआ शुभारंभ

द्रोण नगरी :आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ• देवानंद सिंह एवं सहयोगी के दिशा निर्देशन में हुआ शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवकों सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

शिविर के दूसरे दिन का कार्यक्रम तीन सत्रों बांटकर आयोजित हुए प्रथम सत्र में साफ सफाई की गई द्वितीय सत्र में संचारी रोग( टी•वी•, मलेरिया ,कोरोना, डेंगू) विषय पर संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय ग्राम सलारपुर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ•दीपक कौशिक टी•वी• एच•वी• पीएचसी दनकौर एवं सह वक्ताओं श्री नीरज कुमार टी•वी एल•टी• जी, श्री अमित नागर महाविद्यालय प्राध्यापक द्वारा व्याख्यान दिए गए।

मुख्य वक्ताओं ने संचारी रोग और टी•वी• के विषय में विस्तार से बताते हुए लक्षण और उसके उपाय तथा रोगों के उपचार हेतु सरकारी योजनाओं के विषय में बताया। संगोष्ठी में सलारपुर ग्राम वासी श्री प्रताप नगर, श्री धर्मवीर नागर, श्री इंद्राज नागर, श्री वचन सिंह ,श्री वीरेंद्र जी, श्री संजू सिंह ,श्री बलवीर तथा स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सारे गांव में देवानंद सिंह के निर्देशन में सभी विषयों द्वारा संचारी रोग टी•वी• कोरोना वायरस, डेंगू आदि विषय पर ग्राम वासियों को रैली निकालकर जागरूक किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति स्वयं सेवियो द्वारा कर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ घर घर जाकर स्वयं शिव योग द्वारा स्वच्छता तथा संचारी रोगों के प्रति ग्राम वासियों जागरूक किया तथा उसके निदान के विषय में भी बताया तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कविता, भाषण, गीत आदि की प्रस्तुति स्वयंसेवी सेविकाओं द्वारा की गई जिसमें टोली अनुसार ज्योति शर्मा दिव्या शर्मा रितिका रिया अनामिका शिवानी भाटी मनीषा नेहा शिवानी श्वेता नागर आशु शर्मा ललिता शर्मा सिमरन नागर दीपांशु नागर प्रवीण शर्मा प्रदीप भाटी आदि द्वारा विशेष रूप से भाग लिया गया

Show More

Related Articles

Close