ग्रेटर नोएडा
नंन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन पल्लवन 2023 का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा: दादरी कस्बे में स्थित नंन्ही दुनिया स्कूल के एनुअल फंक्शन पल्लवन 2023 का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
वही बच्चो की प्रस्तुति देख फंक्शन में आये सभी अभिभावक व कार्यकम में शिरकत करने पहुँचे अतिथि गण खुश हुए सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई इसके साथ ही दिप प्रज्वलित भी किया गया जिसमें मेरठ सहारनपुर शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा DGCM नीरज शर्मा दादरी चेयरमैन गीता पंडित और स्कूल के डायरेक्टर डॉ आरपी शर्मा भी शामिल हुए।
रिपोर्टर मनोज तोमर