[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण नगरी: श्रद्धालुओं ने श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर से होली डोला निकाल निभाई दशकों पुरानी परंपरा खूब बरसा गुलाल

दनकौर :कस्बे के ऐतिहासिक श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण से श्रद्धालुओं द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ गुलाल की वर्षा के बीच होली डोला निकालकर दशकों पुरानी चली आ रही परंपरा को निभाया ,

इस डोले का शु:भारंभ गणेश वंदना की आरती के साथ एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी पवन गौतम ,कोतवाली प्रभारी संजय कुमार, मंडल संयोजक भाजपा( चिकित्सा प्रकोष्ठ)डॉ राजकुमार, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल व मंदिर के पुजारियों द्वारा कराया गया ,

आरती के बाद डॉ राजकुमार द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया ,

डोला सैकड़ों भक्तों के द्वारा रंग-बिरंगे गुलालों की वर्षा के बीच मस्ती और भजनों व झांकियों के साथ गुरु द्रोणाचार्य मंदिर से द्रोण मार्केट, पटपरा ,थाना रोड , प्रेमपुरी ,टीन बाजार, सब्जी मंडी, लंबा बाजार होते हुए वापिस द्रोण मंदिर पर रुक कर समाप्त हुआ ,

इस मौके पर भक्तों द्वारा लंबा गलियारा सहित जगह जगह जंजीरा का पानी बाटा गया समापन पर एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी पवन गौतम ,कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सभी जाति और धर्म के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपस में भाईचारे के साथ इस पावन पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की

Show More

Related Articles

Close