
दनकौर :हत्या कर मोटरसाइकिल पर ले जा रहे दो युवक राशिद और सलमान को दनकौर पुलिस ने लाश सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की,
प्राप्त समाचार के अनुसार कल होली के पावन पर्व पर ऊंची दनकौर में अंकित( मनीष) शर्मा पुत्र अर्जुन शर्मा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई दनकौर कोतवाल प्रभारी संजय कुमार सिंह ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 को बताया कि हत्यारे राशिद और सलमान मोटर साइकिल पर मृतक अंकित शर्मा जिसकी आयु लगभग 20 से 25 के बीच में बताई जाती है को ले जा रहे थे मृतक को कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर मारे जाने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगी
बताया जाता है कि जांच के दौरान पुलिस ने उनको रोककर जानकारी की तो पता चला कि यह दोनों युवक मृतक अंकित शर्मा उसको कहीं अज्ञात स्थान पर ले जा रहे थे पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मृतक अंकित को पोस्टमार्टम करा कर आज प्रातः 8:30 अंतिम संस्कार करा दिया है इस घटना को लेकर क्षेत्र में रोष के साथ शोक व्याप्त है