[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

आंखों के विशेष शिविर में 154 लोगों की जांच हुई

आधा दर्जन लोगों के होंगे मुफ्त आपरेशन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) आई केयर आई हास्पिटल सैक्टर 26नोएडा के सौजन्य से सपा नेता हुसैन अली के आवास पर शनिवार को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ चेयरमैन अख्तर अली मेवाती ने किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। आंखों के बिना इंसान बेहद लाचार और अधूरा है। सभी लोगों को नेत्रहीन लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए ।

शिविर में डाक्टर सतेन्द्र कुमार, डॉ उज्जवल, डॉ अनुज ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया तथा निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे नेत्र परीक्षण कराने पहुंचे।

शिविर में कुल 154 लोगों की जांच हुई। चिकित्सकों ने छः लोगों को आप्रेशन के लिए चयनित किया जिनके मुफ्त आपरेशन नोएडा अस्पताल में किये जायेंगे।

अख्तर अली मेवाती चेयरमैन,नसीर पहलवान,फकीरा ठाकुर अज़ीज़ सैफी नसीर अब्बासी इमरान चौहान आदि मौजूद रहे।

शिविर संयोजक हुसैन अली ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close