ग्रेटर नोएडा
आवारा पशुओं का सेक्टर डेल्टा 2 में आतंक, सेक्टर वासियों का जीना हुआ दुर्लभ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ग्रेटर नोएडा: आजकल आवारा पशुओं को लेकर सेक्टर डेल्टा 2 काफी चर्चा में बना हुआ है साथ ही लोगों में आवारा पशुओं की तरफ से असुरक्षा की भावना के साथ भय व्याप्त है किसी भी बड़ी घटना की आशंका हर समय बनी रहती है बच्चों के बुजुर्गों ने घर से लगभग बाहर निकलना बंद कर दिया है, आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि सेक्टर डेल्टा 2 आवारा पशुओं का पूरा आतंक इस समय सेक्टर में दिखाई दे सकता है ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड ना ही कोई आर डब्लू ए अध्यक्ष अजब सिंह भाटी व किसी का कोई ध्यान नहीं है, सिक्योरिटी सेक्टर में किस कार्य के लिए रखी गई है उसका आज तक समझ में नहीं आया गेटो पर बैठकर सिक्योरिटी गार्ड करते क्या है ना किसी के आने जाने की चेकिंग ना आवारा पशुओं की रोकथाम गार्डों के सामने से आवारा पशु सेक्टर में एंट्री करते हैं
आलोक नगर में म ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि सेक्टर डेल्टा टू के अन्दर आवारा पशुओं का आतंक है जिससे पार्क और रोड की स्थिति गंदा और पार्कों को खराब कर रहे हैं इस पर संज्ञान ले तुरंत कार्रवाई करें