[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अवैध रूप से चलाई जा रहीं हैं पैथालाजी लैब और एक्सरे क्लीनिक

औरंगाबाद कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी अथवा मिलीभगत के चलते अनेक पैथालाजी लैब और एक्सरे क्लीनिक नियम विरूद्ध तरीके से संचालित की जा रहीं हैं. शासन के आदेशानुसार किसी भी लैब अथवा एक्सरे क्लीनिक को निर्धारित योग्यता धारक व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य विभाग से लाइसेंस प्राप्त करने के उपरांत ही संचालित किया जा सकता है. लेकिन यहाँ इस नियम का पालन होता ही नहीं है.

अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार कौशिक ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कसबे की एक पैथालाजी लैब संचालक पर ब्लड जांच के लिए एक हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है साथ ही पैथालाजी लैब अयोग्य लोगों द्वारा चलाए जाने और स्वास्थ्य विभाग की बिना किसी अनुमति के चलाये जाने का भी आरोप लगाया गया है.

शिकायती पत्र की प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी भेजी गई है.

सी एम ओ विनय कुमार सिंह ने शिकायती पत्र की बाबत बताया कि कुछ लोग बिना अनुमति लैब संचालित कर रहे हैं यह उनकी जानकारी में है. ऐसे लैब और एक्सरे क्लीनिक की जांच करायी जायेगी.. उन्होंने विभागीय संरक्षण को नकारते हुए कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर कोई बख्शीश नहीं की जायेगी.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close