ग्रेटर नोएडा

कल शनिवार खेरली नहर पर चक्का जाम करेंगे ग्रामीण व किसान एकता संघ के कार्यकर्ता   

ग्रेटर नोएडा:  आज शुक्रवार  को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में   संगठन के  जिला सचिव आजाद प्रधान के आवास खेरली हाफिजपुर  पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान जिला सचिव आजाद प्रधान ने बताया कि खेरली हाफिजपुर गाँव मे अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत कल संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर की इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी निर्माण कार्य जारी है। जिससे ग्रामीणों में व संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। जिसको लेकर पंचायत की गयी सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कल खेरली नहर पर चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान,सतीश कनारसी,दुर्गेश शर्मा,विदेश नागर, मनीष नागर,वीरेन्द्र दरोगा जी,देवकरण,टेकासिंह,रविराज मास्टर,प्रताप भाटी,रोताश,रघुराज,सतवीर,मनोज,अजीत,अनित,सन्तोष,गजेन्द्रभाटी,सचिनपंडित,महेश,सूबे,कुमरपाल,सिंहराज,पंकज,ज्ञानेन्द्र,रघु,संजय,रोहित,मनोज,मेघन,सुमित,मोहन,जीते,रवि,राहुल, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close