ग्रेटर नोएडा
बेमौसम बारिश से किसान की फसल को भारी नुकसान- कृष्ण नागर

ग्रेटर नोएडा:बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसान की फसलों को काफी नुकसान हुआ है प्रदेश के अन्य अन्य जिलों में कई जगह भारी ओलावृष्टि एवं बारिश की खबर है पिछले लंबे समय से अपनी फसल को तैयार कर रहे किसान को भी बेमौसम बारिश ने गहरी चोट दी है जिससे किसान की गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन अंबावता उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन गौतम बुध नगर से मांग करता है कि किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उनको उचित मुआवजा तत्काल दिया जाए जिससे किसान अपनी आजीविका चला सके और किसान को कुछ राहत मिल सके संगठन जल्द ही जिलाधिकारी गौतम बुध नगर से मिलकर किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा!