Bulandshahr
मिलावट के शक में आटा चक्की पर छापा
अनूपशहर में तहसील प्रशासन और खाद्म सुरक्षा विभाग की संयुक्त रैड

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आटा चक्की पर गेहूं के साथ चावल की पिसाई की शिकायत पर तहसील प्रशासन और खाद्म सुरक्षा विभाग की टीम ने मोरी गेट अनूपशहर स्थित अमित मीणा की आटा चक्की पर छापा मारकर मौजूद आटे का सैंपल लिया। टीम ने इसी मौहल्ले में राजपाल की मिठाई की दुकान पर लड्डू का सैंपल लिया। दोनों ही सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं ।
टीम में नायब तहसीलदार खुशबू सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य आर के गुप्ता तथा खाद्म सुरक्षा अधिकारी गिरीश वर्मा शामिल रहे।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा आर के गुप्ता ने बताया कि अधोमानक पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल