[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

शिव सेना हिन्दुस्तान का संघर्ष सराहनीय है- दिव्य अग्रवाल

पंजाब में जब जब खालिस्तान की विचारधारा को पोषित किया गया है सनातनी हिन्दुओ की निर्मम हत्या व सनातनी मन्दिरो को ही निशाना बनाया गया है । खालिस्तानीयो के ध्येय में सदैव मानवता व सभ्य समाज की हत्या निहित रही है । खालिस्तानी विचारधारा के सहारे भिंडरवाले के बाद अमृतपाल ने पुन्ह सनातनी हिन्दुओ को भयभीत व राष्ट्रीय आत्मा पर प्रहार करने का प्रयास आरम्भ कर दिया था परन्तु कुछ व्यक्ति व संगठन ऐसे भी है जो खालिस्तानी विचारधारा के समक्ष मजबूती से खड़े होकर संघर्ष करते रहे हैं। जिसमें एक मुख्य नाम शिव सेना हिन्दुस्तान का भी है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता व उनके सहयोगियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। जिन लोगो के संघर्ष के माध्यम से पंजाब की बिगड़ती हालत की वास्तविक जानकारी गृह मंत्रालय तक भी पहुंच पाई। शिव सेना हिन्दुस्तान के बहूत से कार्यकर्ताओ ने खालिस्तानीयो का विरोध करने के कारण पूर्व में अपने जीवन का बलिदान किया है उसके पश्चात भी ऐसे संगठन सनातन समाज व मानवता की सुरक्षा हेतु कर्मठता से कार्य कर रहे हैं यह अभिनंदन योग्य है । अमृतपाल की गिरफ्तारी मोदी सरकार की राष्ट्रवादी विचारधारा का ही परिणाम है जिसके चलते राष्ट्रविरोधी शक्तियों को कदापि पोषित नही होने दिया जाएगा यह निश्चित है ।

दिव्य अग्रवाल( विचारक एवं लेखक

Show More

Related Articles

Close