दनकौर
शिवेंद्र नागर निर्विरोध चुने गए साधन सहकारी समिति लिमिटेड नवादा के अध्यक्ष

दनकौर:आज 19 मार्च को नवादा साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, इसमें शिवेंद्र नागर को सभी समिति के मेंबर की सहमति से शिवेंद्र नागर कनारसी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
इस मौके पर गांव और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे राज सिंह प्रधान, बृजेश भाटी, (ऐच्छर ) बाबा फकीर चंद नागर , नरेंद्र नागर,परवीन नागर मुन्नी हवलदार, बबलू चेयरमैन, प्रेमराज पहलवान, अशोक नागर, लटूर सिंह, शशांक अग्रवाल, योगेश नागर, युद्धवीर सिंह ,गुल्लड पहलवान, सोनू नागर, शीलू नागर आदि लोग उपस्थित रहे