Bulandshahrधर्म
पाप मोचनी एकादशी पर भजन संध्या की महफ़िल भाव विभोर होकर थिरक उठे श्रृद्धालु
जैनेन्द्र पाराशर ने लूट ली भजन संध्या की महफ़िल, खाटूश्यामजी की भजन संध्या का हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर) पाप मोचनी एकादशी के पावन अवसर पर सचिन वर्मा के टीचर कालोनी स्थित आवास पर शनिवार को खाटुश्याम संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजन वर्मा सचिन वर्मा ने बाबा श्याम की पवित्र ज्योति प्रचण्ड करके किया। पूजा-अर्चना ठाकुर सुनील सिंह ने संपन्न कराई।
आयोजन के लिए खाटू नरेश का भव्य दरबार सजाया गया। बुलंदशहर से पधारे जैनेन्द्र पाराशर ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। *मेरी करुणा मयी सरकार* संकीर्तन पर श्रृद्धालु भाव विभोर हो कर थिरकने लगे। कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली भी आयोजित कीं गई। मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम में भक्ति सागर में देर तक भक्त जन डुबकी लगाते रहे। मोरछडी के पश्चात बाबा की आरती भोग और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अजय गोयल नितिन कुमार प्रेम सैनी, सुरेश चंद्र पंसारी, राकेश कुमार दादरी वाले, ध्रुव कुमार सिंघल, सोनू गर्ग,सोना वर्मा,नमन गिरी हिमांशु मुकेश अमित राकेश वर्मा, ध्रुव कुमार, जुबला जोशी पीतम सिंह, सोनू गुप्ता, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र पंसारी, देवेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक सिंघल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल