[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एन एस एस शिविरों में छात्र स्वयं सेवकों ने किये विभिन्न कार्यकलाप

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने सात दिवसीय विशेष सेवा शिविर के तीसरे दिन मां सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ किया। प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों ने घर घर जाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने वाले विभिन्न घरेलू उत्पाद अचार मुरब्बा पापड़ व दूध से बने पदार्थ बनाने की विधि बताई और आर्थिक रूप से सबल बनने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया। दूसरे सत्र में शिविर में महिलाओं को समुचित रूप से स्वावलंबी बनाने हेतु विचार गोष्ठी आयोजित कीं गई। डॉ बी के प्रसाद से स्वयं सहायता समूह बनाकर आर्थिक संपन्नता के तौर तरीके बताए । डॉ नवीन कुमार देवदत्त शर्मा महिपाल सिंह जितेंद्र कुमार अभिषेक शर्मा प्रिंस राघव प्रीति ने सहयोग किया कार्यक्रम अधिकारी डा अरुण कुमार ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

द्वितीय इकाई के नसीराबाद पूठी शिविर में तीसरे दिन म्यूजिक चेयर गेम प्रतियोगिता आयोजित हुई मोहित कुमार प्रथम रहे ।

द्वितीय चरण में ग्रामीणों से संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी शंकाओं का समाधान किया। महिला सशक्तिकरण पर भी गोष्ठी आयोजित कीं गई जिसमें नारी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। ग्राम प्रधान सविता देवी राजबाला आशा देवी पिंकी आदि मौजूद रहीं।

तृतीय इकाई द्वारा मानपुर गांव में लगे शिविर के तीसरे दिन लक्ष्य गीत और प्रार्थना करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। योगाचार्य फूलचंद ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा स्वयं सेवकों को योगिक क्रिया सिखाईं। अनुलोम-विलोम प्राणायाम आदि का महत्व बताया तथा योग करके स्वस्थ रहने की अपील की।

द्वितीय सत्र में दहेज प्रथा सामाजिक अभिशाप विषयक विचार गोष्ठी आयोजित कीं गई। सभी छात्र छात्राओं ने विचार रखे कार्यक्रम अधिकारी रामचंद्र ने युवाओं को दहेज प्रथा का विरोध करने और दहेज ना लेने की शपथ दिलाई। सेवा निवृत्त अभियंता एस के सागर मुख्य अतिथि रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close