BulandshahrUNCATEGORIZED
प्रेम सेवा मंडल ने किया श्रद्धालुओं पर गुलाब के फूल वर्षा कर व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत

बुलंदशहर:आज बुलंदशहर में सिद्धेश्वर मंदिर डीएम रोड से खपड़िया बाबा सदाचार समिति के सौजन्य से विभिन्न शहरों से आईं लगभग सात संकीर्तन मंडली द्वारा पूरे शहर में संकीर्तन फेरी निकाली गई| संकीर्तन फेरी सिद्धेश्वर धाम मंदिर डीएम रोड बुलंदशहर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो कृष्णा नगर बाजार ,लाल तालाब, सब्जी मंडी चौराहा ,मोती बाग, काला आम से होती हुई वापस मंदिर पर संपन्न हुई |संकीर्तन से पूरा शहर कृष्णा के भजनों से संगीत में हो गया |इस अवसर पर प्रेम सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने भी अपने कृष्ण नगर स्थित कार्यालय पर ठंडाई नमकीन बिस्किट वितरित कर फूल माला पहनाकर व राधा कृष्ण का चित्र भेंट कर संकीर्तन फेरी में श्रद्धालुओं का गुलाब के पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया|
इस अवसर पर पवन गोयल ,कृष्ण गोपाल, संजय गोयल, राकेश शर्मा ,लक्ष्मण प्रसाद, अजय उपाध्याय, विनय शर्मा, मनीष गोयल, मोहित कंसल, महेश गुप्ता, कुश कुमार, लक्ष्य कुमार ध्रुव शर्मा, निकुंज, शकुंतला देवी, दीप्ति गर्ग ,सविता गोयल ,ज्योति देवी, हिमांशी गोयल, रानी आदि का विशेष सहयोग रहा|