दनकौर

बाबा के भक्तों ने लगाई श्री गुरु द्रोणाचार्य बाबा की 3 कोसी परिक्रमा

द्रोण नगरी: प्रत्येक माह की अमावस्या के बाद आने वाले पहले रविवार को श्री गुरु द्रोणाचार्य बाबा की लगने वाली 3 कोसी परिक्रमा इस बार26 मार्च दिन रविवार को भक्तों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य बाबा की 3 कोसी परिक्रमा धूमधाम के साथ निकाली गई साथ ही श्री द्रोणाचार्य मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा हवन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हवन में अपनी आहुति देकर पुण्य लाभ कमाया,

इस परिक्रमा के संस्थापक चौधरी विदेश प्रधान नौरंगपुर उनकी पत्नी बाला देवी , दीपिका, सुरेश देवी ,रमेश कसाना ,सुरेश भाटी ,यशपाल कसाना, सुशील मलिक , अजी पाल नेताजी, लाला चक्की वाले, अरविंद मास्टर, पवन कुमार, जितेंद्र मुकद्दम ,चौधरी सपन, ,फिरोज प्रधान, , अजीत शर्मा, नवरत्न शर्मा ,नानक चंद शर्मा, विकास मास्टर ,अरविंद मास्टर, राकेश चक्की वाले ,रमन नागर, माधवी नागर, सुदेश देवी ,जीते मुकदम, विजेंद्र कनारसी, चमन समसपुर, दीपक नागर , अरविंद शर्मा ,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राजकुमार ने श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर से यात्रा शुरू कर मुख्य मार्ग से होकर निकाली, चौधरी विदेश प्रधान नौरंगपुर ने बताया कि वे प्रत्येक माह को लगने वाली परिक्रमा बाबा का आशीर्वाद लेकर इस पुण्य कार्य को अंजाम दिया गया था,

 

Show More

Related Articles

Close