[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ‘ग्लुम्प्स ऑफ हिस्ट्री’ थीम पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

दनकौर:आज  4 अक्टूबर को श्री द्रोणाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में कला संकाय के इतिहास विभाग में ‘ग्लुम्प्स ऑफ हिस्ट्री’ थीम पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ पोस्टर प्रदर्शनी का शुभारंभ सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल जी, एवं प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स, एवं विभाग अध्यक्ष डॉ देवानंद सिंह, उपप्राचाया॔ डॉ रश्मि गुप्ता एवं समस्त सहायक आचार्य गणों के साथ फीता काटकर किया,

प्रदर्शनी संयोजिका डॉक्टर नाज परवीन रही प्रदर्शनी में छात्र के द्वारा इतिहास से संबंधित विषय उप विषय प्राचीन भारत की सभ्यता में पाषाण युग एवं उत्तर पाषण युग के हथियार, सिंधु सभ्यता, वैदिक काल की विदुषी महिलाएं, मौर्य साम्राज्य, गुर्जर वंश साम्राज्य, सल्तनत एवं मुगल काल एवं अंग्रेजी साम्राज्य पर पोस्टरों का प्रदर्शन किया ,

इस अवसर पर महाविद्यालय समस्त स्टाफ व छात्राएं इस प्रदर्शनी में सोनू ,ज्योति, राखी, सुल्तान, मानसी, हिमांशु, हिमानी, शिवम, नितेश, कशिश, खुशी, सोनिया, कोमल, तनोसा, सना, तेजवीर, मीना संध्या आदि विद्यार्थी मौजूद रहे,

Show More

Related Articles

Close