ग्रेटर नोएडा
बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसल के मुआवजे की मांग को लेकर भाकियू (अंबावता) ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा:आज भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूबेदार गिर्राज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर अंकित कुमार को सौंपा इस संबंध में संगठन की एनसीआर अध्यक्ष शशि लोहोमोर्ड मावी ने कहां की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उत्तर प्रदेश में किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है पिछले लंबे समय से किसान अपनी फसल को तैयार कर रहे थे बड़ी लागत लगने के बाद भी किसानों को भारी बारिश ने तबाह किया है भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को उचित मुआवजे की मांग की है
इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में एसडीएम से मांग की है की किसानों का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा दिया जाए अगर प्रशासन ने बात को नहीं सुना तो भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) आंदोलन के लिए बाध्य होगा
इस मौके पर प्रताप नागर शशि लोहोमोर्ड मावी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र नागर सूबेदार गिर्राज राजेंद्र नागर कृष्ण नागर लोकेश भाटी अशोक भाटी संजय कसाना ओमकार भाटी गोपी कोडली ब्रह्म नेताजी प्रमोद भाटी अशोक भाटी पाली एडवोकेट शुभम चेची एडवोकेट रीना भाटी विपिन कसाना नरेंद्र भाटी उमेश राणा रफीक कुरैशी विधु गोस्वामी रेनू एडवोकेट सहित आदि लोग मौजूद रहे!