
औरंगाबाद( बुलंदशहर) सहकारी संघ औरंगाबाद के शुक्रवार को हुए चुनाव में चेयरमैन पद के लिए हर्ष शर्मा निवासी पिपाला इग्लासपुर ने परचा दाखिल किया।उप चेयरमैन पद के लिए नगर निवासी मोहक बंसल ने परचा दाखिल किया था। किसी अन्य के परचा दाखिल ना किये जाने पर निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार शर्मा सैकैटृी ब्लाक गुलावठी ने दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
शिवकुमार गुप्ता नरेश तायल शंभू प्रधान वीरपाल गूर्जर सुनील चौधरी अर्जुन सिंह हेमंत भारद्वाज अतुल शर्मा आदि ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया।