[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भारत विकास परिषद गौरव ने किया बेबी शो का आयोजन

पांच ग्रुपों में हुआ आयोजन 77बच्चों ने कराया पंजीकरण, दीक्षिता आहूजा स्वस्थ बच्चों में अव्वल

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) भारत विकास परिषद गौरव शाखा द्वारा जिला प्रदर्शनी नुमाइश मैदान स्थित रविंद्र नाट्यशाला सभागार में बेबी शो का आयोजन किया गया। डॉ सचिन, डॉ अशीष डॉ आकाश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चिकित्सकों ने बच्चों का परीक्षण किया। तीन ग्रुप बनाकर प्रत्येक ग्रुप में प्रथम चार बच्चों को पुरस्कृत किया गया । विजेताओं के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

पहले ग्रुप में त्रिशान प्रथम,तारिशा द्वितीय मोनिषा तृतीय तथा रिहानस को चतुर्थ व जेनिषा को पंचम स्थान मिला ‌

द्वितीय ग्रुप में अवयान प्रथम, आख्यान द्वितीय,अद्विका तृतीय,कृष्णवीं चतुर्थ तथा शौर्य पंचम स्थान पर रहे, तृतीय ग्रुप में दीक्षिता प्रथम,मेधांश द्वितीय,श्रेयान तृतीय आयांश चतुर्थ स्थान पर रहे। चिकित्सकों ने बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंच संचालन वर्षा गोयल ने किया।

दूसरे राउंड में फैंसी शो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी की धर्मपत्नी सरिता सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन के साथ किया गया।

जूनियर ग्रुप में भवि प्रथम,मान्या गोयल द्वितीय पंखुडी तृतीय तथा यश चतुर्थ स्थान पर रहे।

सीनियर ग्रुप में हंसी गुप्ता प्रथम,परीशा द्वितीय,निशिता तृतीय तथा आर्य चतुर्थ स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में रीमा सिंघल तथा कल्पना मित्तल शामिल रहीं।मंच संचालन पूनम मांगलिक ने किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

तीसरे राउंड में में शहर के उन विशिष्ट 21 लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से विशेष योग्यता हासिल की और जिन्हें आसानी से सम्मान नहीं मिल पाता।

पंजीयन संयोजिका सीमा गर्ग ने बताया कि कुल 77 बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम में पंजीकरण कराया था।

अंत में गौरव शाखा की महिला सदस्याओं ने बेटी बचाओ कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज को मेसेज दिया मंच संचालन मंजू कंसल ने किया।

आयोजन में गौरव शाखा के प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close