[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अवैध असलहा बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा एक भाग निकलने में कामयाब

आधा दर्जन बने अधबने तमंचे बरामद, ख्वाजपुर के जंगल में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) औरंगाबाद पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी। मौके से आधा दर्जन बने अधबने तमंचे खोका कारतूस सहित अवैध असलहा बनाने के तमाम औजार बरामद किए गए हैं। मौके पर अवैध असलहा बना रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा दे भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस ने यह कारवाई खास मुखबिर की सटीक सूचना पर की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर के वन विभाग के जंगल में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है। थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां खलबली मच गई और एक व्यक्ति भाग निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को रंगे हाथों अवैध असलहा बनाते हुए दबोच लिया। मौके से आधा दर्जन बने अधबने तमंचे कारतूस व अवैध असलहा बनाने के औजार छेनी हथौड़ी राड आदि बरामद कर ली। पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को अपना नाम इंद्रराज पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव पाली आनंद गढी थाना नरसैना बताया ।भागे व्यक्ति की पहचान ओमपाल पुत्र शोभा राम निवासी ग्राम पाली आनंद गढी थाना नरसैना बताया गया है।

पुलिस टीम में एस आई अभयेद्र कुमार गंगवार, एस आई रामवीर सिंह का अमित कुमार विकास चौधरी, राजवीर सिंह तथा मनीष कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close