[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ पाँच -दिवसीय वार्षिक स्काउट एण्ड गाइड शिविर का समापन

दनकौर:आज  दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पाँच-दिवसीय वार्षिक स्काउट एण्ड गाइड शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन- मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल,  चन्द्रपाल सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ0 आई0डी0 सिंह  व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी व उप प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने संयुक्त रुप से माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।

कैम्प का संचालन श्री संतराम बिधुड़ी जी ने मुख्य अतिथि को स्काउट एण्ड गाइड स्कार्फ, बोगेल और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 रश्मि जहाँ ने स्काउट एण्ड गाइड कैम्प का संचालन श्री संतराम बिधुड़ी जी लीडर ट्रैनर (सदस्य नेशनल ट्रेनिंग टीम) एवं मोनिका उपाध्याय (डी0ओ0सी0, गौतम बुद्ध नगर) ने किया।

समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में राज्य प्रतियोगिता टोली- (महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, बेस्ट बंगाल व राजस्थान) सभी टोलियों के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति विरासत का प्रस्तुतीकरण समापन समारोह में किया गया। विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पोशक, गीत-संगीत, सभी राज्यों के विशेष नृत्यों की प्रस्तुति पेश की गई। विभिन्न राज्यों का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि  ने अपना अनुभव सभी के साथ साझा किया। साथ ही महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल  ने समारोह के अन्तिम क्षणों में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये कहा कि अपने लक्ष्य को साधने के लिए एकाग्र होकर कार्य करना चाहिए।

शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने समस्त स्टॉफ व उपस्थित अतिथिगणों व प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद ज्ञापन कर राष्ट्रगान के साथ कराया।

Show More

Related Articles

Close