[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बारहवीं के बेहतरीन परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों में खुशी की लहर, लड़कियों  ने फिर मारी बाजी

दनकौर: आज का दिन एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल के लिए अविस्मरणीय रहा। विद्यार्थियों ने अपनी लगन और मेहनत से स्कूल का नाम रोशन किया । आज दिनांक 12 मई को सी बी एस ई बोर्ड के बारहवीं के नतीजे घोषित हुए। आर वी कॉन्वेंट स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस डी शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 157 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 43 विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता हासिल की है। 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम में रमज़ा रईस ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तनीषा गोयल और शिखर मिश्रा ने 96% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा जागृति गोयल ने 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

विज्ञान स्ट्रीम का परिणाम भी बेहतरीन रहा। अर्षिता गर्ग ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदिति चौधरी ने 93.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सिमरन सिंह और मयंक गुप्ता ने 93% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने में पीछे नहीं रहे। नूपुर गुप्ता ने आर्ट्स स्ट्रीम में 94.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीपांशी शर्मा ने 92% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कॉमर्स स्ट्रीम के एकाउंट्स विषय में दो विद्यार्थियों, रमजा रईस और शिखर मिश्रा ने 100

में से 100 अंक प्राप्त किए गए।

बी एस टी विषय में तीन विद्यार्थियों, रमजा रईस, कार्तिक गोयल और तनीषा गोयल ने 99 अंक प्राप्त किए ।

बायोलॉजी विषय में अर्षिता गर्ग ने 98 अंक प्राप्त किए। फिजिकल एजुकेशन में रमजा रईस द्वारा, अंग्रेजी विषय में अवनी चौधरी द्वारा तथा राजनीति विज्ञान में नूपुर गुप्ता द्वारा 98 अंक प्राप्त किए गए ।

इतिहास विषय में नूपुर गुप्ता द्वारा 97 अंक प्राप्त किए गए केमिस्ट्री विषय में सिमरन सिंह द्वारा 96 अंक प्राप्त किए गए। वहीं अर्थशास्त्र विषय में रमजा रईस और शिखर मिश्रा द्वारा 95 अंक प्राप्त किए गए।

एस डी आर वी की प्राचार्या गार्गी घोष ने सभी बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी, वहीं शिक्षण संस्थान को देख रहे शशि गर्ग (सी ए) ने सभी विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि एस डी आर वी एक अच्छी टीम के नेतृत्व में लगातार निरंतर आगे बढ़ रहा है , शिक्षा हो या खेल का मैदान सभी में लगातार प्रगति के पथ पर चल रहा है इन्होंने क्षेत्र की जनता व अभिभावकों से इसी तरह संस्था को सहयोग करते रहने की अपील की

Show More

Related Articles

Close