[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

सेंट एंजेल्स के मेधावियों ने जनपद में लहराया परचम

- कक्षा 10 में 22 छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 12 में 25 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके बनाया रिकॉर्ड

बागपत,( उत्तर प्रदेश) बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार सफलता प्राप्त की। पिछले कई वर्षों से सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 व कक्षा 10 की परीक्षा के परिणामों में स्कूल के विद्यार्थी जनपद बागपत के टॉपर्स रहे है। इस बार भी कक्षा 12 के परीक्षा परिणामों में अर्जुन शर्मा ने 97 पाइंट 8 प्रतिशत, रिया ने 97 पाइंट 2 प्रतिशत, अनन्या व आकृति ने 96 पाइंट 4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद बागपत की टॉपर्स सूची में नाम दर्ज कराया। अर्जुन ने केमिस्ट्री में 99 अंक, इंग्लिश में 96 अंक, पेंटिंग में 100 अंक व फिजिकल एजुकेशन में 99 अंक प्राप्त किए। रिया ने इंग्लिश में 97 अंक, केमिस्ट्री में 96 अंक, पेंटिंग में 100 अंक व फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक प्राप्त किए। आकृति ने केमिस्ट्री में 98 अंक फिजिकल एजुकेशन में 98 और प्रिंटिंग में 97 अंक प्राप्त किए। अनन्या ने केमिस्ट्री में 97 अंक, इंग्लिश में 96 व फिजिकल एजुकेशन में 97 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अक्षित ने 95 पाइंट 4 प्रतिशत, निकस मनी ने 94 पाइंट 8 प्रतिशत, कंचन ने 94 पाइंट 6 प्रतिशत व रचित ने 94 पाइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद बागपत में परचम लहराया। कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में भी विजय सिंह ने 97 पाइंट 4 प्रतिशत, अर्श ने 95 पाइंट 8 प्रतिशत, अर्शिया ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज कराया। विजय शर्मा ने मैथ्स में 99 अंक, आईटी में 99 अंक, सोशल स्टडी में 98 अंक, साइंस में 96 अंक प्राप्त किए। अर्शिया ने हिंदी में 99 अंक व आईटी में 96 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा राशि शर्मा ने 94 पाइंट 8 प्रतिशत, खुशी गुप्ता ने 94 पाइंट 6 प्रतिशत, संस्कृति चौहान शर्मा व रजत शर्मा ने 94 पाइंट 2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में 22 छात्र-छात्राओं ने तथा कक्षा 12 में 25 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके नया कीर्तिमान स्थापित किया। कक्षा 12 व कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर बब्लेश, दीपक, सनोज, कुलदीप, अमन, शिवम, ज्योति, कृष्ण, प्रवेश, अरुण, मनोज आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close