[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

काली खोली धाम से पाबला के लिए अखण्ड़ ज्योत पदयात्रा का हुआ शुभारम्भ 

बागपत(, उत्तर प्रदेश) बागपत के पाबला गांव के श्रद्धालुओं द्वारा 13 मई 2023 की सुबह 7 बजे प्रसिद्ध तीर्थ काली खोली धाम भिवाडी, अलवर, राजस्थान से प्रथम विशाल अखण्ड़ ज्योत पदयात्रा का शुभारम्भ हो चुका है। पाबला के विकास धामा ने बताया कि काली खोली में बाबा मोहनराम का मंदिर स्थित है और साढे तीन सौ साल से भी अधिक समय से प्रमुख आस्था का केन्द्र है। बताया कि 11 मई 2023 को पाबला गुर्जर गांव के बाबा मोहनराम मंदिर से 32 श्रद्धालुओं ने प्रथम विशाल अखण्ड़ ज्योत पदयात्रा के लिए खोली धाम मिलकपुर गुर्जर राजस्थान के लिए प्रस्थान किया था। वहां से 13 मई की सुबह 7 बजे से बागपत के पाबला गांव के लिए पदयात्रा प्रारम्भ हो चुकी है। बताया कि पदयात्रा गांव में 14 मई 2023 को पहुॅंचेगी। अखण्ड़ ज्योत बाबा मोहनराम मंदिर पाबला में स्थापित की जायेगी जहां पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना होगी। बताया कि 7 दिनों बाद हवन, जागरण व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। पदयात्रा में आकाश नेता जी, अभिषेक धामा, सुबोध बैसोया, तनु धामा, संदीप धामा, बादल धामा, यश धामा, अनिल धामा, बोबी धामा, सचिन धामा, अतुल धामा, आसु धामा, मोहित धामा, रोहित धामा, बिट्टू धामा, बढन धामा आदि शामिल है।

रिपोर्टर विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close