
दनकौर:आज शनिवार में बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज दनकौर में छात्र संसद समिति का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह द्वारा छात्र संसद समिति के प्रधानमंत्री, सेनापति व सभी पदाधिकारियों को वंदना स्थल पर शपथ दिलाई ।