ग्रेटर नोएडा
यमुना प्राधिकरण के तानाशाह अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए किसानों ने किया हवन यज्ञ

ग्रेटर नोएडा:यमुना प्राधिकरण की दोहरी नीतियों के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरने के आज सातवें दिन प्राधिकरण व शासन-प्रशासन के अधिकारियों की सद्बुद्धि हेतु हवन यज्ञ किया।
किसानों का कहना है कि यमुना प्राधिकरण के अधिकारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। मई 2022 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने प्राधिकरण को 90 दिन के अंदर किसानों का 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर देने का आदेश जारी किया था। लेकिन कोर्ट के निर्णय के 1 वर्ष बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं, और अभी तक किसानों को मुआवजा वितरित नहीं किया है। इससे आक्रोशित किसान प्राधिकरण के विरुद्ध पिछले 1 सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही 10% विकसित भूखंड व आबादी निस्तारण जैसी अन्य समस्याओं को लेकर भी किसानों मैं सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ रोष व्याप्त है।
हवन यज्ञ में यमुना प्राधिकरण से प्रभावित दर्जनों गांवों के पीड़ित किसान मौजूद रहे।