ग्रेटर नोएडा
किसान एकता संघ ने जेवर क्षेत्र के कई गाँवों में किया जनसंपर्क

जेवर :मंगलवार दिनांक 23 मई को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने जेवर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गांव बिरमपुर,भीकमपुर आदि गांवों में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में 28 मई की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए किसानों से जनसंपर्क किया ,
इस दौरान संगठन के संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा किसान एकता संघ ज़ेवर से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक किसानों की विभिन्न माँगे 64.7% अतिरिक प्रतिकर, 10% विकसित भूखण्ड,आबादी निस्तारण शिफ्टिंग प्लाटों पर लगी पेनल्टी,युवाओं को रोजगार,स्वास्थ्य,शिक्षा व जेवर एयर पोर्ट से हुए विस्थापित गांवो के विकास आदि माँगो को लेकर 28 मई से पदयात्रा कर रहा है पदयात्रा का समापन 31 मई को किया जाएगा पदयात्रा ज़ेवर तहसील से चलकर रबुपूरा,दनकौर,खेरली नहर,परी चौक होते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचेगी जनसंपर्क के दौरान पदयात्रा मे शामिल होने के लिए अपील की,
इस मौक़े देशराज नागर,रमेश कसाना,गीता भाटी,श्रीकृष्ण बैसला,वनीश प्रधान,सतीश कनारसी, अरविंद सेक्रेटरी,बिक्रम नागर,आशु खान,आजाद प्रधान,विदेश नागर,परवेज खान,प्रवीण चौधरी,कृष्ण पंडित सहित आदि लोग मौजूद रहै