[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

रसूलपुर में महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूतों ने किया सिस्टम हैंग

गौतम बुद्ध नगर,( दादरी )राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की जयंती पर साठा चौरासी के राजपूत युवाओं ने हजारों की संख्या में शामिल होकर एक बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली जनपद गौतम बुद्ध नगर की सीमा से सटे गांव खगोडा से शुरु हुई। जिसका समापन साठा के गांव रसूलपुर में किया गया। करीब 20किलोमीटर तक निकली रैली के दौरान सिस्टम हैंग नजर आया। इस बीच पड़ने वाली महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। क्षेत्र में कई स्थानों पर हवन किया गया, मीठा जल व फल वितरण किये गये।

किसान नेता अनूप राघव ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र के गौरव हैं। वे जाति से भी ऊपर हैं। उनका सम्मान पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व करता है। और गंभीर सिंह सिसोदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता पूरे विश्व के लिए आदर्श है। व, महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के परिवार ने ग्रामीणों के सहयोग से हवन कराया व मीठे जल का वितरण कराया। अशोक राघव कहा कि राष्ट्रभक्ति का पर्याय महाराणा प्रताप हैं। युवा पीढ़ी को उनका अनुसरण करना चाहिए।

रागीन कार्यक्रम उपेन्द्र राणा के द्वारा किया गया ओर राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की जयंती पर साठा चौरासी के राजपूत युवाओं ने हजारों की संख्या में शामिल होकर एक बाइक रैली का आयोजन किया।साठा चौरासी विकास मंच संस्थापक ललित राणा व भाजपा नेता ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसौदिया व ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर साठा चौरासी क्षेत्र के उत्साही युवाओं द्वारा आयोजित बाईक रैली को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तरुण सिसोदिया ने रैली का मार्ग दर्शन करते हुए युवाओं का आह्वान किया वह शांति पूर्ण तरीके से रैली में शामिल होकर नजीर पेश करें। ऊंचा अमीरपुर- खंगौडा से निकाली गई बाईक रैली के संयोजक मोहित राणा व गौरव पंवार ललित राणा ने बताया साठा चौरासी विकास मंच , महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति व साठा चौरासी क्षेत्र के उत्साही युवाओं द्वारा निकाली गई बाईक रैली ऊंचा अमीरपुर, ततारपुर मोड, एनटीपीसी, पटाडी, ककरेट, बिसहाडा, प्यावली होती हुई रसूलपुर पहुंची। इस दौरान भारी तादाद में युवाओं ने बाईक रैली में हिस्सा लिया। बाइक रैली का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ ग्रामीणों द्वारा रैली पर फूल बरसाए।बाइकों पर सवार हजारों युवकों की लंबी की कतार ने माहौल को पूरी तरह भगवामय कर दिया। गगनभेदी महाराणा प्रताप और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे।

इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से निकलवाने में पुलिस प्रशासन एवं स्वयंसेवकों का भरपूर सहयोग रहा। इस दौरान ऊंचा अमीरपुर प्रधान प्रदीप सिसौदिया, ललित राणा, ब्रजराज सिंह, प्रताप सिंह, मोहित राणा,गौरव पंवार, दुष्यंत राणा,नीरज पंवार समेत सैकड़ों युवाओं ने रैली में शिरकत की।

रैली समापन पर जिला पंचायत सदस्य मनोज राणा, देवेन्द्र सिसौदिया खटाना, धर्मेंद्र पहलवान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिसोदिया, विकास सिसोदिया भाजपा मंडल अध्यक्ष विचित्र तोमर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तरुण सिसोदिया, बोबी ठेकेदार, नरेंद्र प्रधान, पवनेश राघव , देवेन्द्र चौहान, संग्राम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अनूप राघव, विवेक राणा, विकास सिसौदिया, ओमवीर सिंह, रिंकू, रणवीर सिंह, गम्भीर सिंह, विमल पुंडीर समेत अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close