[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर में भाजपा की राजवती ने भाजपा व संघ के कुछ भीतरघातियों को दी मात , दूसरी बार बनी अध्यक्ष

दनकौर: निकाय चुनाव में दनकौर में भाजपा प्रत्याशी राजवती निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी को मात्र 116 मत से हराकर फिर से अध्यक्ष बनी हैं ,

जहां भाजपा व संघ के कुछ वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी कार्य कर निर्दलीय प्रत्याशी (रिक्शा) को जिताने के लिए दिन रात मेहनत की यहां तक की भाजपा से चुनाव लड़ रहे कुछ वार्ड के सभासद प्रत्याशियों पर पार्टी के विरोध में जाकर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में वोट डलवाने का दबाव बनाया पर उन्होंने अपने सभासद से ज्यादा नगर पंचायत अध्यक्ष को जिताने में ज्यादा विश्वास रखा जिसके चलते कुछ वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ा पर उन्हें अपनी हार से ज्यादा नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती को चुनाव जीतने की ज्यादा खुश रही और भाजपा के गद्दारों के मसूबों को सफल नहीं होने दिया,
जनता ने अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी पर द्वारा भरोसा जता कर 95 वर्ष का रिकॉर्ड भी तोड़ा है दनकौर नगर पंचायत में 11 वार्ड पर करीब 8000 मतदाताओं ने मतदान किया था अध्यक्ष पद पर 7 प्रत्याशी मैदान में थे जहां भाजपा प्रत्याशी राजवती ने 3505 मत पाए जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी को 3389 मत मिले वहीं सपा आजाद समाज पार्टी व बसपा के प्रत्याशी 1000 का आंकड़ा भी नहीं छू सके और जमानत, जब्त हो गई,

राजवती ने कहा कि वह दनकौर का विकास शहरों की तर्ज पर कराएगी इसके लिए इंजीनियरों और आर्किटेक्चरों की एक टीम बनाई गई है और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर दनकौर को विकसित किया जाएगा जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा गौरतलब है कि दनकौर में भाजपा प्रत्याशी राजवती देवी 2007 से 2012 तक अध्यक्ष रह चुकी हैं चुनाव में सुबह से लेकर दोपहर तक हर बार चरण बार मतदाताओं ने अलग-अलग प्रत्याशी को कभी ऊपर तो कभी नीचे पहुंचा मगर बाद में राजवती को विजयी बनाया

Show More

Related Articles

Close