[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ ने 28 मई से शुरू होने वाली पदयात्रा यात्रा को सफल बनाने लिए कई गाँवों में किया जनसंपर्क

रबुपूरा: किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने रबुपूरा कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले तनाजा चकबिरमपुर गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी के नेतृत्व मे बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता किशन स्वरूप व संचालन अरविंद सैकटरी ने किया,

संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने ग्लोबल न्यूूज 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि सुबह नौ बजे संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में पहले दनकौर कैम्प कार्यालय पर बुलाई गई जिसमें 28 मई को होने वाली पदयात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ के रूकने व खाने पीने की व्यवस्था देखने के लिए अलग -अलग जिम्मेदारी सौंपी गई यह पदयात्रा चार दिवसीय होगी उसके बाद रबुपूरा कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले तनाजा चकबिरमपुर,मुरादगढी आदि दर्जनों गांवों के किसानों से जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क के दौरान दर्जनो युवाओं को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई गई ,

इस दौरान संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीश प्रधान ने कहा किसान एकता संघ के बैनर तले ज़ेवर से लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक किसानों की विभिन्न माँगे 64.7% अतिरिक प्रतिकर, 10% विकसित भूखण्ड,आबादी निस्तारण शिफ्टिंग प्लाटों पर लगी पेनल्टी,युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य,शिक्षा व जेवर एयर पोर्ट के लिए किये गये विस्थापित गांवो के विकास आदि माँगो को लेकर 28 मई से पदयात्रा कर रहा है पदयात्रा का समापन 31 मई को किया जाएगा पदयात्रा पहले दिन ज़ेवर तहसील से चलकर रात को पचौकरा रूकेगी दूसरे दिन दनकौर व तीसरी रात परी चौक रूकगी उसके बाद जिला अधिकारी कार्यालय पर महापंचायत होगी यह पदयात्रा रबुपूरा, दनकौर, खेरली नहर, परी चौक से जिला अधिकारी कार्यालय सूरजपुर में पहुंचेगी,जनसंपर्क के दौरान पदयात्रा मे शामिल होने के लिए अपील की गई पदयात्रा में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय लोगों का भरपूर आश्वासन मिल रहा हैै,

इस मौक़े रमेश कसाना,गीता भाटी,ओमबीर प्रधान,आजाद प्रधान,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,जगदीश शर्मा,प्रवीण चौधरी,नीरज कसाना,मनीष नागर,शैलेश भाटी, कृष्ण पंडित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहै

Show More

Related Articles

Close