[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

गौकशी की घटना में वांछित 20,000 रूपये का 1 पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

गौकशी की घटना में वांछित 20,000 रूपये का 1 पुरस्कार घोषित अपराधी आसिफ उर्फ काला सहित 4 अभियुक्त थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार।

बुलन्दशहर :-   बीती रात्रि में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त गौकशी की घटना में वांछित 1 पुरुस्कार घोषित अपराधी आसिफ उर्फ काला पुत्र यामीन निवासी ग्राम गिनौरा शेख थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर को उसके 3 अन्य साथी आरिफ पुत्र अजीज कुरैशी निवासी ग्राम मालागढ़ थाना अगौता बुलन्दशहर, अलीम पुत्र गफूर निवासी उपरोक्त व कासिम पुत्र यामीन निवासी उपरोक्त सहित ग्राम कुढवल बनारस के बीच बागो में बम्बे की पुलिया से अवैध 2 तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस, 2 छुरी नाजायज , गौकशी के उपकरण , दो मोटरसाईकिल, सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त आसिफ उर्फ काला थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं-708/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 में दिनांक 10/09/2019 से व मुअसं-247/20 धारा 332/353/224/225/307 भादवि में दिनांक 21/03/2020 से लगातार वांछित चल रहा था। अभियुक्त आसिफ उर्फ काला की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त आसिफ उर्फ काला के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर गौकशी व अन्य संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-461/20 धारा 307/34 भादवि (पुलिस मुठभेड़), मुअसं-463 व 465/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, मुअसं-462 व 464/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

रिपोर्ट
नितिन सोनी (बुलंदशहर)
Show More

Related Articles

Close