ग्रेटर नोएडा

11 गांव के किसानों के लिए अतिरिक्त मुआवजे का रास्ता साफ – कृष्ण नागर

ग्रेटर नोएडा:आज यमुना प्राधिकरण से संबंधित किसानों के लिए अच्छी खबर है करीब 13 साल से हाई कोर्ट में चल रहे लंबित विवादों के कारण किसानों को अतिरिक्त मुआवजा नहीं मिल पा रहा था आज उसका रास्ता साफ हो गया है इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अंबावता लंबे समय से किसानों के लिए अतिरिक्त मुआवजा सहित अन्य समस्याओं को लेकर संघर्षरत है लंबे समय से लड़ाई लड़ते हुए आज हाईकोर्ट से किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है 11 गांव के किसानों को अतिरिक्त मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया जिसमें रुस्तमपुर रोनीजा खेरली भाव डूंगरपुर रीलका अच्छेजा बुजुर्ग कादलपुर सहित आदि गांवो को अतिरिक्त मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि हाई कोर्ट में केस होने की वजह से प्राधिकरण किसानों को अतिरिक्त पैसा नहीं बांट पा रहा था अब वह अड़चन दूर हो गई है किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर प्राधिकरण ने 16 जून को बोर्ड बैठक करने का निर्णय लिया जिसमें आबादी सहित अन्य मुद्दों का निस्तारण होने की उम्मीद है बचे हुए किसानों को भी जल्द ही अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा संगठन किसानों की लड़ाई में हमेशा साथ खड़ा है!

Show More

Related Articles

Close