गौतमबुध नगर
ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला एवं लड़कियों को वितरित किये प्रमाण पत्र

गौतम बुध नगर: ओजस्विनी फाउण्डेशन द्वारा ग्राम प्यावाली में छः माह का ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं एवं लड़कियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया,
इस अवसर पर ओजस्विनी फाउण्डेशन के चैयरमैन आर.पी. सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्ची बनाना है ,
इस अवसर पर आरसेटी की अंकिता नागर, ज्योति,निकिता, तराना ,नेहा, पारूल ,निकिता, नेहा नागर, टिकल खुशबू आदि मौजूद थे।
रिपोटर मनोज तोमर