[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ड्राई फ्रूट्स भरी ई रिक्शा गिरी काली नदी में, खाद्म सुरक्षा विभाग ने कराया ख़राब ड्राई फ्रूट्स को नष्ट

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नेमपाल सिंह  निवासी अवंती पुर बुलंदशहर काली नदी बंदा पर ड्राई फ्रूट्स सुखा रहा था। किसी ने पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दे दी। पुलिस ने और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों अमित कुमार गौतम एवं यश पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की ।

स्वामी नेमपाल सिंह ने बताया कि ई रिक्शा नदी में गिर गई थी जिसमें ड्राई फ्रूट्स रखे हुए थे। उन्हीं को नदी से निकाल कर सुखाया जा रहा है। ड्राई फ्रूट्स की ख़राब स्थिति देखकर सभी ड्राई फ्रूट्स को नष्ट करा दिया गया। डी ओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि काजू खुला 10किलो, किशमिस 40किलो ,बादाम 20किलो, मुनक्का आर एस ब्रांड 20किलो मखाना राज भोग ब्रांड 20किलो अखरोट 10किलो जीरा एक कट्टा 30किलो जल में गिरकर दूषित हो गये थे जिन्हें नष्ट करा दिया गया।
गौरतलब है कि लाखों रुपए का ड्राई फ्रूट्स नदी में गिर गया खराब पाकर नष्ट करा दिया गया ,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close