
औरंगाबाद (बुलंदशहर) भाजपाइयों ने पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ अशोक लोधी के पवसरा रोड़ स्थित आवास पर एकत्र होकर शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर मासूम साक्षी की निर्मम तरीके से दिल्ली में की गई हत्या पर शोक और रोष का इजहार किया । हाथों में जलती मोम बत्तियां लेकर चल रहे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने साक्षी के हत्यारे साहिल को सरेआम फांसी दो न्याय करो न्याय करो के नारे लगाए।
स्याना रोड, सब्जी मंडी होता हुआ कैंडल मार्च जहांगीराबाद रोड़ चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन भाजपा प्रत्याशी रहे प्रमोद लोधी, जयप्रकाश गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक दीपक अग्रवाल दीनू, राजीव कौशल, रिंकू ठाकुर डा अशोक लोधी डॉ गजेन्द्र लोधी ओमप्रकाश गौतम, कुलदीप लोधी, नरेश तायल मोहक बंसल नितिन कुमार पवन लोधी रामू लोधी, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल