Bulandshahr
मनोरंजन: गणपत फार्म हाउस में जाकर बच्चे भी कर रहे हैं पूरा इंजॉय-संजय गोयल

बुलंदशहर:गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे भी गणपत फार्म हाउस पहुंचकर उठा रहे हैं पूरा आनंद सोमवार को व्यापारी नेता संजय गोयल भी अपने परिवार और मित्रों के साथ पहुंचे गणपत फार्म हाउस, व्यापारी नेता संजय गोयल ने हमें वार्ता में बताया
गणपत फार्म हाउस में गर्मियों का पूरा इंजॉय और सुशील कंसल जी का प्यार और उनके स्नेह से एक बार फिर मुझे व मेरे परिवार और मित्रों के साथ गणपत फार्म हाउस जाने का मौका मिला
बच्चों ने भी स्विमिंग पूल में नहाकर पूरा इंजॉय किया| गणपत फार्म हाउस के मालिक सुशील कंसल जी के साथ तंदूरी चाय पीने और गरमा गरम भोजन करने का लुफ्त भी उठाया| बच्चे गणपत फार्म हाउस की हरियाली, विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे ,खरगोश बत्तख और देसी विदेशी पक्षियों को देखकर मुग्ध हो गए |आम के बाग में स्वयं आम तोड़कर खाना और वहां पेड़ों पर बनी झोपड़ियों पर फोटो खिंचवा कर बच्चे भी खुशी से चहचहा उठे |