Bulandshahr

जल सेवा कर अर्जित किया पुण्य लाभ

भीषण गर्मी में राहगीरों को मिली राहत

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) ज्येष्ठ मास के मंगलवार को मेन बाजार तिराहे पर स्थित दिल्ली मिष्ठान भंडार पर शीतल मीठा जल पिला कर व्यापारियों ने पुन्य अर्जित किया। आयोजकों ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से जल सेवा की। राह चलते लोगों को आग्रह पूर्वक रोक रोक कर शरबत वितरित किया गया।

सुशील कुमार गुप्ता, पुनीत गर्गकालू संजीव गर्ग, गौरव अग्रवाल किराना स्टोर वाले, मनीष उर्फ मोनू गर्ग, आदेश कुमार गर्ग, सुरेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार ललित कुमार रोहित अग्रवाल दीपांश गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close