दनकौर
स्कैटिंग समर कैंप का समापन 10 जून को प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित

दनकौर: सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल माहरपाड़ा दनकौर में 1 जून से चल रहे 10 दिवसीय स्कैटिंग समर कैंप में लगातार बच्चों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है आज सातवें दिन बच्चों की संख्या 7 से बढ़कर लगभग 40 के करीब हो गई है,
विद्यालय के प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा व नेशनल जिम्नास्ट स्कैटिंग कोच श्रीमती प्रियंका लवकुश शर्मा ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टियों में विद्यालय के अंदर 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह स्कैटिंग समर कैंप लगाया गया इस कैंप में हमें आशा से ज्यादा सफलता मिल रही है लगातार प्रतिदिन बच्चे बढ़ने पर ही हैं इसका समापन 10 जून को कंपटीशन के साथ किया जाएगा उस दिन यह कंपटीशन प्रातः 9:00 से 11:00 तक होगा जिसमें हमारे यहां हुए रजिस्टर्ड बच्चे ही निशुल्क भाग ले सकेंगे सभी प्रतिभागियों को अपनी अपनी स्केटिंग के साथ ही आना होगा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा,