दनकौर
किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भाकियू (टिकैत)ने बैठक कर जताया विरोध

दनकौर:भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग श्री तिरुपति ईट उद्योग कैंप कार्यालय पर देवेंद्र सिंह आर्य की अध्यक्षता व राजीव मलिक के संचालन में हुई ,
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कल रात जो किसानों के साथ घटना हुई वह बहुत निंदनीय है लोकतंत्र में धरना देने का एवं अपनी समस्याओं को कहने का सब का हाथ है जो किसान शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे उनको जबरन पुलिस के बल पर उठाकर जेल भेजना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्राधिकरण को किसानों के साथ वार्ता करनी चाहिए थी सभी समस्याओं का समाधान होगा, एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने कहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जो पिछले काफी समय से धरना चल रहा था अगर समय रहते किसानों को रिहा नहीं किया गया आने वाली 12 जून को किसानों के राष्ट्रीय नेता चौधरी राकेश टिकैत जी जो निर्णय लेंगे उनके द्वारा ही एक बड़ा आंदोलन गौतम बुद्ध नगर में किया जाएगा जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा आने वाली 12 तारीख को जेवर के साबोता कट के नीचे किसानों की एक महापंचायत निश्चित हुई थी जिसमें किसानों के राष्ट्रीय नेता चौधरी राकेश टिकैत जी पहुंच रहे हैं जिसकी तैयारी भारतीय किसान यूनियन गांव गांव जाकर जागरूक कर रही है और पंचायत में पहुंचने का आग्रह कर रही है जिला अध्यक्ष जेवर क्षेत्र रोबिन नगर ने कहा जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों प्राधिकरण द्वारा मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही जिससे किसान नाराज हैं और इस महापंचायत में किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे ,
इस मौके पर सुरेंद्र नागर ,राजे प्रधान, रजनीकांत अग्रवाल ,धनीराम मास्टर ,चाहत राम मास्टर, चंद्रपाल बाबूजी, संदीप खटाना ,महेश खटाना ,योगेश भाटी, बेली भाटी, सचिन कसाना, संदीप चपराना, अमित डेढ़ा, ललित चौहान, राजू चौहान, हरेंद्र भाटी, विन्नू भाटी, सुबे राम, मास्टर धर्मपाल, स्वामी ,पंकज शर्मा, शक्ति नागर, सुभाष सिलारपुर, देवी राम ,अजीत तुगलपुर ,विनोद पंडित , इंद्री चेची, जरीफ शरीफ, प्रदीप नागर ,राकेश नागर ,पवन नागर ,रिंकू नागर, लाला ,चौधरी अशोक नागर ,सरजीत नागर, देवेंद्र वर्मा ,अली हसन ,शराफ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे