गौतमबुध नगर

स्किल के माध्यम से बेटियों को सशक्त बनाया जाएगा – आर. पी. सिंह 

मेकअप के क्षेत्र में कैरियर बनाएंगी बेटियां - आर पी सिंह 

गौतम बुद्धनगर :जनपद के ग्राम प्यावाली में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओजस्विनी फाउंडेशन द्वारा ” द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी” खोला गया है, जहां आस पास के कई गांवों की महिलाएं एवम लड़कियां ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीख कर अपना कैरियर बना रही हैं।

ओजस्विनी फाउंडेशन के चेयरमैन आर. पी.सिंह ने बताया कि ब्यूटी पार्लर के उभरते हुए क्षेत्र को देखते हुए ग्राम प्यावली में ” द ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी” खोला गया है जिसका उद्देश्य बेटियों को ब्यूटी पार्लर का एडवांस कोर्स सिखाकर उनको सशक्त, आत्मनिर्भर व मजबूत बनाना है।

आर पी सिंह ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं एवम लड़कियों को पार्लर खोलने में ओजस्विनी फाउंडेशन द्वारा उनका मार्गदर्शन किया जायेगा जिससे वे एंटरप्रेन्यर्स के रूप में विकसित हो सके और आत्मनिर्भर बन सकें।

रिपोर्टर मनीष तोमर

Show More

Related Articles

Close