गौतमबुध नगर
शाम के बाद छापा नहीं मारेगा बिजली विभाग

नोएडा :बिजली विभाग अब उपभोक्ताओं के घरों पर सूर्यास्त के बाद कोई छापा नहीं मारेगा, विद्युत निगम का छापा सिर्फ दिन में होगा छापा मारने से पहले टीम को स्थानीय एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से अनुमति लेना होगा एमडी के आदेश के अनुसार यदि महिला घर में है तो दिन में रेड डालने के लिए भी दस्ते में महिला सदस्य का होना अनिवार्य होगा,
मीटर रीडिंग करते समय कर्मचारी अपने गले में आईडी डालकर संबंधित घरों या दुकानों में जाएंगे, वह मकान मालिक को बुलाकर रीडिंग की बिल हाथ में सौंपेंगे, कर्मचारी बिल को लावारिस हाल में फेंक कर नहीं जाएंगे,