[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

वैज्ञानिक सोच पर आधारित अटल इनोवेशन 2024 प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

दनकौर:आज शनिवार को बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, दनकौर में वैज्ञानिक सोच पर आधारित अटल इनोवेशन 2024 प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को वन्दना सत्र में प्रधानाचार्य जी द्वारा सम्मानित किया गया।

महामाया बालिका इण्टर कॉलिज, सैक्टर-44 नोएडा में वैज्ञानिक सोच विकसित करने हेतु अटल इनोवेशन 2024 जिला नवाचार प्रदर्शनी आयोजित की गयी जिमसें अनेक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने नये-नये नवाचार करके दिखाये। बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज, दनकौर के 6 छात्र खुशाल कक्षा-10, रोनित कक्षा-9, लक्ष्य कक्षा-9, शिवम कक्षा-9 व सनी कक्षा-8 ने प्रतिभाग कर दो नवाचारों का प्रदर्शन कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह व प्रबन्धक राकेश कुमार गर्ग ने प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी।

प्रातः वन्दना सत्र में प्रधानाचार्य जी ने प्रतिभागी छात्रों का पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया। सम्मान कार्यक्रम में आचार्य राजकुमार शर्मा, वी0के सिंह, राकेश सिंह, संजय दीक्षित, ओमकार, भास्कर सैनी, धर्मवीर सिंह, सन्नी चौधरी, रोहित कुमार, पवन कुमार, गौरीशंकर, अन्जू सिंह, रूबी चौधरी, प्रांजलि प्रतिहार, परमिता, आयुषी, ज्योति शर्मा, राजकुमार वर्मा, गोपाल गोयल व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

Show More

Related Articles

Close